जिस प्रकार देव मंत्र होते हैं। जिनके जप करने से और ध्यान करने से देवताओं का संपर्क और वातावरण में एक सकारत्मक पक्ष जागरूक होता हैं। जीव हो या मानव या वृक्ष सदैव ज्ञान और उत्तम सहयोग और विचारो और कर्मो के आदान प्रदान से कड़ी दर कड़ी विकास होते रहता हैं। जीवन का सार है कि बच्चा है या आदमी या युवा जैसा ज्ञान वैसा विकास।
जिस प्रकार शरीर की मांस पेशियों को खुराक की जरूरत हैं जिससे मांस पेशियों का विकास बेहतर हो सके और शरीर किसी भी आंतरिक और बाहरी मेहनत के लिए मजबूत बनकर रह सकें ठीक वैसे ही मस्तिष्क को सकारत्मक मोटिवेशन अर्थात सकारत्मक विचारो का सहयोग और साथ समय समय पर चाहिए। जिससे कि युवाओ से के बुजुर्गो और अन्य सभी को अपने जीवन के मार्ग में किसी भी बुरे और नकरात्मक समय मे मस्तिष्क को बेहतर विचारो की खुराक मिल सके।
अक्सर गांव देहात हो या मंदिर मस्जिद हो या अन्य धार्मिक और सामाजिक स्थल हो सभी जगह भजन सन्त वाणी गुरु वाणी प्रवचन से लेकर लेक्चर और अन्य ना ना प्रकार से इंसान के दिल और दिमाग अर्थात जीवन के दुखों के अनुभवों को अपने मस्तिष्क और मन से निकाल कर बल और बुद्धि का प्रवाह मस्तिष्क की हर कोशिका में बह सके।
जीवन का मार्ग संघर्षो और अनगिनत सकारत्मक और नकारात्मक विचारों से भरा होने के कारण। कभी सांसारिक मानसिक भौगोलिक, सामाजिक व पारिवारिक व जीवन के लक्ष्य को लेकर इंसान और विशेष कर युवा जोकि अपने छात्र जीवन से आने वाले भविष्य को साधने में दिन रात पढ़ता है और अपने मन व मस्तिष्क को परीक्षाओ के लिए तैयार करता है। वही समय समय पर तन के साथ मन को मोटिवेशन नामक विशेष मानसिक पावर बूस्टर की अतिआवश्यकता है जो बुरे से बुरे समय मे भी युवाओ से लेकर हर उम्र और वर्ग को दिमागी ताकत मिलती हैं उसे ही मोटिवेशन कहते हैं।
मोटिवेशन में मोटिवेटर के जीवन अनुभवों के साथ साथ विशेष विचारो और संसार मे जीने के अनुभावो को मोटिवेशन सेमिनार और अन्य विशेष कार्यक्रमो में मंचो और ग्रुप में या ऑफ लाइन या ऑनलाइन या वीडियोस या पॉडकास्ट व वेबनैर के माध्यम से आज डिजिटल के युग मे युवाओ और मोटिवेशन को पसन्द करने वाले के पास पहुँचाया जाता हैं।
मोटिवेशन से इंसान बड़े से बड़े दुख और बुरे वक्त के साये से या कैद से अपने मस्तिष्क और विचारो को निकाल सकता हैं।
मोटिवेशन ही वो मुख्य पायदान है जहाँ से युवाओ को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान की आवश्यकता हैं।
मैं सदैव युवाओ के साथ हर मुसीबत में एक मोटिवेशन स्पीकर ट्रेनर और लाइफ कोच के रूप में खड़ा रहता हूँ।
साथ ही मेरे लेख और वीडियोस युवाओ को लक्ष्य निर्धारण से लेकर लक्ष्य प्राप्ती तक भी मदद के लिए सदैव तैयार रहता हैं।
मैंने 1995 से जीवन का पहला जॉब भी प्राइवेट स्कूल में टीचर के साथ सदैव बच्चो को पढ़ाई हो या खेल सदैव मोटिवेट किया।
आज भी मैं बस में सफर कर रहा हूँ या हवाई जहाज या ट्रैन में सदैव यदि पास में युवा बैठा है तो मैं लंबे सफर में मोटिवेशन के कुछ टॉपिक्स या मंत्र अवश्य देता हूँ। जिससे मिलने वाले के जीवन में सदैव कुछ न कुछ तो फर्क पड़ता है।
शेर जंगल का राजा शरीर से नही बल्कि अपने मन और आत्मबल के कारण हैं वार्ना बड़ा तो हाथी हैं।
शेर का शरीर जितना छोटा है उतना ही शेर का न आत्मविश्वास और मस्तिष्क की मजबूती का ही कारण है कि आज शेर जंगल का राजा हैं।
जीवन मे अक्सर लोग मोटिवेशन को ज्यादा महत्व नही देते लेकिन यदि महत्व देते है तो उसका फायदा अवश्य मिलता हैं। यही मोटिवेशन का जीवन में सार हैं।
- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment